अयोध्या : सड़कों की मरम्मत शुरू, लोग बोले-धन्यवाद अमृत विचार 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की समस्या प्रकाशित होने के बाद अफसर अलर्ट मोड पर

अमृत विचार, अयोध्या। क्षेत्र की खस्ताहाल और गड्ढा युक्त सड़कों की समस्या अमृत विचार में प्रकाशित होने के बाद असर दिखने लगा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तत्काल प्रभाव से अलर्ट मोड पर आ गए और सड़कों को दुरुस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्य शुरू होने के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीनिवास तिवारी, बीडीसी राजेंद्र यादव, शारदा दुबे, प्रिंस सिंह, प्रभुनाथ मिश्र, संदीप तिवारी, भोला पांडे, सोमनाथ तिवारी समेत अन्य ग्रामीणों ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अमृत विचार अखबार को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाचार कटिंग

विकासखंड तारुन क्षेत्र की दर्जनों सड़कें खस्ताहाल थीं, जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई पड़ते थे। आए दिन राहगीर, विद्यार्थी समेत सवारियां ढोने वाली गाड़ियों से दुर्घटनाएं हो जाती थीं। वहीं हाल ही में गड्ढा मुक्त अभियान के तहत कुछ सड़कों को दुरुस्त भी किया गया था, लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद पुन: गड्ढों में तब्दील हो गई थी। खबर के असर के तहत जाना बाजार केलालाल खां छह किलोमीटर संपर्क मार्ग व जाना बाजार वाया नंसा पडेलवा मार्ग 12 किलोमीटर पर विभाग द्वारा लेपन कार्य कर दुरुस्त किया गया। लाला का पुरवा से होते हुए कनुआपुर बिशुन बाबा देवस्थान मार्ग पर तेजी से सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा है। दूसरी ओर गत दिनों गड्ढा मुक्त हुआ तारुन वाया जाना बाजार हैदरगंज संपर्क मार्ग दूरी 12 किलोमीटर को पुन: गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। राहगीरों ने बताया सड़कों के दुरुस्त हो जाने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होने के साथ सड़कों पर आवागमन सुगम हो जाएगा। 

वर्जन 

तारुन ब्लॉक की जर्जर हुई सभी सड़कों पर काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही सभी सड़कों का काम पूरा करा दिया जाएगा।
जितेंद्र विश्वकर्मा, जेई, पीडब्ल्यूडी

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा : माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण, बोलीं- स्क्रीन दिखाइए केंद्र दिख रहा है कि नहीं

संबंधित समाचार