अग्निवीर भर्ती को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब ये उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अग्निवीर भर्ती के नियमों में फिर बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके तहत ITI- पॉलिटेक्निक पास आउट आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि केंद्र की एनडीए सरकार ने पिछले साल तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। इसके बाद सरकार ने अब नियमों में बदलाव भी कर दिए हैं। इससे पहले सेना ने ये बदलाव किया कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले परीक्षा देनी होगी।इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सेना ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बढ़ा दिया है। प्री स्किल्ड युवा भी इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे।

भर्ती के लिए बढ़ गया दायरा
इस नए बदलाव के कारण ITI-पॉलिटेक्निक पास आउट टेक्निकल बांच्र में आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती से इन क्षेत्र के युवाओं के बल मिलेगा। इसके अलावा इनकी ट्रेनिंग टाइमिंग भी कम होगी। सेना का मानना है कि इस बड़े बदलाव से अब इस भर्ती के लिए ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे। 

बता दें कि बीती 16 फरवरी से अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्‍ट्रेशन शुरू हुए हैं। अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 15 मार्च 2023 है जबकि चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि इस भर्ती के जरिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाने हैं। इस सेलेक्शन प्रोसेस में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्‍मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी।

इन भर्तियों के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक, अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्‍स) के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि अग्निवीर क्‍लर्क (स्‍टोर कीपर) पदों के लिए न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। अगर बात करें अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए तो इसके लिए 8वीं से लेकर 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। अब नए बदलाव के बाद आईटीआई-पॉलिटेक्न‍िक पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। ध्यान दें कि इन प्रश‍िक्ष‍ित उम्मीदवारों को आर्मी की टेक्न‍िकल ब्रांच में अप्लाई करना होगा।

ये भी पढ़ें- संजय राउत ने मुख्यमंत्री के बेटे से ‘धमकी’ मिलने का लगाया आरोप, शिंदे गुट ने घटिया हथकंडा बताया

संबंधित समाचार