शाहजहांपुर: एंटीबायोटिक टेबलेट निकलीं खड़िया, निर्माता कंपनी पर केस
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में नकली कंपनी के नाम पर बनी नकली दवाएं बेचकर मेडिकल कारोबारी अपनी जेबें भर रहे हैं, वहीं इससे मरीजों की सेहत और जान दोनों पर खतरा मंडरा रहा है। इस बात का खुलासा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत ने किया है। बताया कि एंटीबायोटिक टेबलेट और सीरप के नमूने की जांच कराई तो गोलियां पूरी तरह खड़िया निकलीं। इसे शाहजहांपुर की दो फर्में फर्जी कंपनी बनाकर लखीमपुर खीरी के गोला फिक कनेक्ट ट्रेडर्स को सप्लाई कर रहीं थीं। मामले में कनेक्ट ट्रेडर्स के चार पार्टनर और दो फर्मों पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत ने बताया कि जून 2022 में गोला गोकर्णनाथ स्थित फिक कनेक्ट ट्रेडर्स के स्टोर से जेसेफ एजेड और विन कोल्ड प्लस सिरप का नमूना लिया गया था। इसकी जांच कराई गई तो दवा का नमूना फेल घोषित हो गया। इस पर जेसेफ एजेड निर्माता कंपनी जिया हेल्थकेयर रेवाड़ी हरियाणा को नोटिस भेजा गया तो पता चला कि वहां ऐसी कोई कंपनी नहीं है। इससे फर्जी कंपनी होने का संदेह गहरा गया। पश्चात स्थानीय स्तर पर जानकारी की गई तो इस फर्जीवाड़े में फिक कनेक्ट ट्रेडर्स और शाहजहांपुर की फर्में स्काई वर्ल्ड फार्मास्यूटिकल्स और रोहित मेडिकल एजेंसी संलिप्त पाईं गई। इसके बाद सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया। विनकोल्ड सिरप का नमूना अधोमानक पाए जाने पर भी निर्माता कंपनी टेक्सा लाइफ साइंस डेराबसी पंजाब के विरुद्ध मुकदमा दायर किया गया है।
एंटीबायोटिक दवाओं में सामने आ रही गड़बड़ी
जीवन रक्षक दवाओं में शुमार एंटीबायोटिक दवाओं में सबसे ज्यादा गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत ने एंटीबायोटिक टेबलेट जेसेफ एजेड पूरी तरह खड़िया पाई गई। इसमें निर्धारित कंटेंट की मात्रा का एक प्रतिशत भी नहीं मिला है। वहीं विन कोल्ड प्लस सीरप के नमूने की लैब से जांच रिपोर्ट आई तो इसमें पैरासिटामॉल नामक कंटेंट की मात्रा निर्धारित मानक से कम पाई गई है।
जिले में नकली कंपनी बनाकर नकली दवाएं बेचने में कुछ लोग सक्रिय हैं, जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है। जल्दी ही फर्जी कंपनी संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि लोगों की सेहत से किए जा रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।- सुनील रावत, ड्रग इंस्पेक्टर।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: बांदा के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ से फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
