मुरादाबाद : कांग्रेस की मांग- संसदीय समिति बनाकर अडाणी महा घोटाले की जांच कराए सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने महानगर कांग्रेस कार्यालय चौमुखा पुल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर हम अडाणी के हैं कौन, श्रंखला के अंतर्गत देश के सभी शहरों में प्रेस वार्ता की जा रही है। मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बेरोजगारी और कुशासन से देश की आम जनता त्रस्त है।  मोदी सरकार ने मित्र पूंजी पतियों को सरकारी खजाने की खुली लूट की छूट दे रखी है। वर्तमान में अडाणी महा घोटाले से देश की जनता चिंतित है।  मोदी सरकार इस मुद्दे पर जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने को तैयार नहीं है। 

महानगर अध्यक्ष  ने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि टैक्स हैवन देशों से संचालित होने वाली विदेशी शेल कंपनियों से भारत आने वाले काले धन का असली मालिक कौन है। मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में सीएजी, सीबीआई जैसी सभी सरकारी एजेंसियों पर नियंत्रण कर लिया है। 

भाजपा सरकार शीघ्र संयुक्त संसदीय समिति बनाकर अडाणी महा घोटाले की जांच कराएं। शहर में सीए श्वेताभ तिवारी के हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रशासन से मांग करते हैं कि शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा महानगर कांग्रेस आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट, वीडियो वायरल 

 

संबंधित समाचार