उन्नाव में महिला अपराधों की बाढ़, खेत में युवती का अर्धनग्न शव मिलने से मची सनसनी
अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव के असोहा थानांतर्गत तिवारीखेड़ा गांव में एक युवती का अर्द्धनग्न शव सरसों के खेत में पड़ा मिलने से सनसनी मच गयी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर से चारा लेने निकली युवती के काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने खोज शुरू की तो घर से करीब 300 मीटर दूर सरसों के खेत में उसका अर्द्धनग्न शव देख परिजनों के होश उड़ गए। उसी की लैगी से उसका गला कसा हुआ था और दोनों हाथ व गर्दन कपड़े से बंधे मिले।
जिससे दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। शव से 10 मीटर दूर युवती की चप्पल व घास की गठरी मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ पुरवा संतोष सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर स्वाट व सर्विलांस की टीमों के अलावा दो थानों की फोर्स मौजूद है। इसके अलावा फील्ड यूनिट को भी घटना की जानकारी के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
साथ ही बीते मंगलवार पुरवा क्षेत्र में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या होने के बाद लगातार दूसरे दिन युवती का खेत में अर्धनग्न शव मिलने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें : Video: मंत्रियों को धकियाने में चैम्पियन हैं ये भाजपा नेता, CM योगी संग फोटो फ्रेम में आने के लिए फिर की धक्का - मुक्की
