Bahraich Breaking: यातायात सिपाही और होमगार्ड पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास, मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। दरगाह थाना क्षेत्र में नो एंट्री में ट्रक को जाने से रोकने पर चालक ने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। यातायात सिपाही, होमगार्ड और पीआरडी के जवान बाल बाल बच गए। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरगाह थाना क्षेत्र के कैलाश होटल तिराहा पर एक ट्रक चालक वाहन लेकर पहुंचा। तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात यातायात सिपाही जितेंद्र यादव , होमगार्ड और पीआरडी जवान ने नो एंट्री जोन में ट्रक जाने से रोका। इस पर चालक नाराज हो गया। उसने सिपाही और होमगार्ड जवान पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने वाहन के आगे से हटकर जान बचाई। इसके बाद सूचना दरगाह पुलिस को दी। 

यातायात पुलिस ने दरगाह पुलिस की मदद से ट्रक को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद ट्रक को चालक समेत थाने लाए। यातायात सिपाही जितेंद्र यादव ने थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष राम दवन मौर्य ने बताया कि यातायात सिपाही की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ट्रक के साथ चालक को भी पकड़ लिया गया है।


ये भी पढ़ें - उन्नाव में महिला अपराधों की बाढ़, खेत में युवती का अर्धनग्न शव मिलने से मची सनसनी

संबंधित समाचार