चेन्नई में भूकंप के हल्के झटके, सोशल मीडिया पर फैली खबर
चेन्नई। तमिलनाडु के शहर चेन्नई के कुछ इलाकों में बुधवार को सोशल मीडिया पर भूकंप के हल्के झटके खबर आई। चेन्नई के रोयापेट्टा और अन्ना सलाई क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने कुछ सेकंड के लिए हल्के झटके महसूस किए, इनमें से कुछ कर्मचारी घबराकर अपने कार्यालय भवनों से निकलकर सड़क पर एकत्र हो गए।
ये भी पढ़ें - नगालैंड: चुनावी राज्य में धारा 144 लागू
फिलहाल, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने स्पष्ट किया है कि उनके नेटवर्क से चेन्नई के इन क्षेत्रों में भूकंप के किसी झटके की सूचना दर्ज नहीं हुयी है। मौसम विभाग ने बताया कि मीनमबक्कम और कोडाइकनाल में दो भूकंपीय वेधशालाओं का रखरखाव करता है और दोनों वेधशालाओं ने किसी भी भूकंपीय गतिविधि की सूचना नहीं दी है।
इसी दौरान, नेशनल सेन्टर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि उसने चेन्नई के पास किसी भी भूकंपीय गतिविधि को रिकॉर्ड नहीं किया है। सूत्रों ने कहा कि लोगों ने आसपास के क्षेत्र में चल रहे सिविल कार्य सहित विभिन्न कारणों से कुछ झटके महसूस किए होंगे।
चेन्नई मेट्रो रेल कार्यों के कारण झटके आने की रिपोर्ट के बाद, चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में अन्ना सलाई पर कोई गतिविधि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें - केंद्र दुनिया को बेवकूफ बनाने के लिए राज्य की बहाली की नौटंकी कर रही: फारूक अब्दुल्ला
