गदरपुर: अचानक स्क्रैप नीलामी प्रक्रिया बंद करने पर हंगामा
स्क्रैप कारोबारियों ने चेयरमैन पर मनमानी का लगाया आरोप
25 हजार से लेकर एक लाख 35 हजार तक पहुंच गई थी बोली
गदरपुर, अमृत विचार। नगर पालिका की स्क्रैप को लेकर की जा रही नीलामी बोली प्रक्रिया के दौरान अचानक निरस्त कर दी, जिससे नीलामी में भाग लेने आये स्क्रैप कारोबारी बिफर गए और उन्होंने विरोध जताते हुए जमकर हंगामा काटा।
स्क्रैप कारोबारियों के द्वारा कई बार कबाड़ की निर्धारित मूल्य पूछने के बावजूद चेयरमैन और ईओ कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसको देखते हुए नीलामी को अगली कार्रवाई के लिए निरस्त कर दिया। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद ने कुछ दिनों पूर्व स्क्रैप भंडारण की नीलामी को लेकर टेंडर की सूचना निविदा के द्वारा आमंत्रित की थी।
जिसमें भाग लेने वाले बोली दाताओं को एक लाख रुपए पालिका प्रशासन के पास जमा कराने थे। जिसके बाद वह खुली बोली में भाग ले सकते थे। स्क्रैप नीलामी की सूचना पर क्षेत्र के अलावा यूपी के भी कई स्क्रैप कारोबारियों ने नगर पालिका कार्यालय से टेंडर खरीदे थे।
टेंडर खरीदने वाले करीब 63 स्क्रैप कारोबारी समय पर निर्धारित स्थान बुध बाजार पहुंचे। जहां पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस एवं अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्र की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया। खुली बोली में सभी स्क्रैप कारोबारियों ने स्क्रैप के भंडारण को खरीदने के लिए अपनी-अपनी बोली लगाई।
बोली 25000 से लेकर एक लाख पैंतीस हजार पर जाकर पहुंची। जिसके बाद बोली करवा रहे पालिका के वरिष्ठ कर्मचारी अशोक बांगा के कई बार आग्रह करने के बावजूद भी कोई भी बोली दाता आगे बोली बढ़ाने को राजी नहीं हुआ।
नीलामी बोली को आगे न बढ़ता देख अचानक अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्रा ने चेयरमैन गुलाम गोस के निर्देश का हवाला देते हुए नीलामी को निरस्त करने की घोषणा कर दी, जिससे स्क्राइब कारोबारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना रोष जताया।
गुस्साए स्क्रैप कारोबारियों ने पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस पर मनमानी करने का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्र से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।
