मेरठ: शादी समारोह से पिता के साथ लौट रहे बाइक सवार बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गुस्साएं बरातियों ने ट्रैक्टर में की तोड़फोड़, पुलिस आश्वासन पर हुए शांत

मेरठ,अमृत विचार। शादी समारोह में शामिल होकर अपने  पिता के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहे एक पांच वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे बरातियों ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने बरातियों को शांत कराया।

मेरठ के थाना टीपीनगर के भोला रोड स्थित चंद्रशेखर कॉलोनी निवासी सचिन बुधवार को अपने पांच वर्षीय बेटे कुणाल उर्फ कुन्नू को लेकर भगवानपुर शादी समारोह में आया था। कुणाल परिवार में सबसे बड़ा था, इससे छोटी दो बहने और एक भाई है। शाम को बरात में  शामिल होने के बाद सचिन बेटे व एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। गांव के बहारी छोर पर रेत से भरे एक ट्रैक्टर ने बाइक में साइड मार दी।

साइड लगने से पिता  व दोस्त दूसरी साइड में ‌गिरे। जबकि, कुणाल ट्रैक्टर की साइड में गिरा। जिस, कारण ट्रैक्टर का  पहिया बच्चे के सिर के ऊपर से गुजर गया और कुणाल की मौक पर ही मौत हो गई। बरातियों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर हंगामा करते हुए ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने किसी तरह बरातियों को शांत कियाद्य। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दूबे का कहना है कि चालक की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।

यह भी पढ़ें- मेरठ : अनियंत्रित कार ने सवारी का इंतजार कर रहे छह लोगों को कुचला, एक की मौत

संबंधित समाचार