झांसी में मिला डायमंड सरीखा चमकीला पत्थर, जांच शुरू
अमृत विचार, झांसी। जिले में स्थित पारीछा थर्मल पावर प्लांट में कोयले के ढेर से हीरा मिलने की सूचना के बाद प्लांट प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की तरफ से कोयले में हीरा मिलने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि थर्मल पावर प्लांट में कोयले के ढेर से हीरे की तरह चमकीला पत्थर मिला है। जिन कर्मचारियों को कोयले की छंटाई के दौरान हीरा सरीखा पत्थर के टुकड़े मिले, वह उसे लेकर चले गये हैं। वहीं जब इस बात की जानकारी प्लांट के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिस कर्मचारी के हाथ हीरा सरीखा पत्थर लगा है वह इसे लेकर नदारद हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, धनबाद के सिंगरौली से पारीछा थर्मल पावर प्लांट में कोयला आता है । बताया जा रहा है कि बीते 20 फरवरी की सुबह धनबाद से कोयले की आपूर्ति हुई थी। प्लांट पहुंचने के बाद कोयले के गुणवत्ता की जांच के लिए काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम इसकी सैंपलिंग करती है। इसी के तहत कोयले की गुणवत्ता जांचने के लिए आउट सोर्स मजदूरों की मदद से सैपलिंग शुरू कराई गई, लेकिन इसी बीच हीरा सरीखा एक पत्थर मजूदरों के हाथ लग गया। आरोप है कि कर्मचारी उसे हीरा समझकर बाहर ले गये और प्लांट के अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं दी, लेकिन प्लांट के अफसरों को इसकी भनक लग गई और कर्मचारियों की तलाश शुरू की गई। प्लांट के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : UP Budget 2023 : लोक निर्माण को मिला 31102 करोड़,सड़कें,पुल प्रदेश के विकास का आधार बनेंगी
