पिथौरागढ़: उत्तराखंड की बेटी का चयन हुआ मिस फेमिना इंडिया में

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जिले की अमीषा बसेरा मिस फेमिना इंडिया के लिए उत्तराखंड से चुनी गई हैं। वैसे तो अमीषा ऑस्ट्रेलिया स्थित कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं लेकिन वह डीडीहाट की मूल निवासी हैं। अमीषा को यह टाइटल 5 राउन्ड के बाद मिला है और हर राज्य से यह टाइटल प्रत्येक लड़की को प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड से 8 लड़कियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें आमिश विजेता रहीं। 

अमीषा के पिताजी डॉ हरीश चंद्र बसेरा, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन के पद पर नियुक्त हैं। अमीषा की माता डॉ तनुजा बसरा देहरादून के जॉली ग्रांट एअरपोर्ट में काम करती हैं। इस प्रतियोगिता का अंतिम राउन्ड मणिपुर में 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा जिसके पश्चयात फेमिना मिस इंडिया का चयन होगा। 

 

  

 

 

संबंधित समाचार