नॉनवेज खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, हर उम्र के लोगों में बढ़ रही यूरिक एसिड की समस्या

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। यूरिक एसिड की जांच कोविड अस्पताल में शुरू होते ही रोज सैकड़ों की तादाद में मरीज अपनी जांच कराने पहुंच रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यूरिक एसिड बढ़ने की परेशानी इन दिनों आम हो गई है और बड़ी संख्या में हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। यूरिक एसिड को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। लोग इस बारे में सही जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। 

यूरिक एसिड का नॉर्मल स्तर महिला और पुरुषों में अलग-अलग होता है। चिकित्सकों के मुताबिक महिलाओं में यूरिक एसिड 3.5 से 6 एमजी तक नॉर्मल माना जाता है। इससे ज्यादा यूरिक एसिड होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए। यूरिक एसिड कई कारणों से बढ़ सकता है। किडनी या लिवर की फंक्शनिंग में दिक्कत यूरिक एसिड बढ़ने की बड़ी वजह मानी जाती है। नॉन वेज का ज्यादा सेवन करना भी यूरिक एसिड लेवल बढ़ा सकता है। यूरिक एसिड का स्तर ज्यादा बढ़ने से गाउट की समस्या होने लगती है। 

यह भी पढ़ें- भारत में बढ़ रहे हैं ‘कोलोरेक्टल’ कैंसर के मामले, विशेषज्ञों ने एहतियाती जांच कराने पर दिया जोर

संबंधित समाचार