गुजरात: अब आया अमरेली में भूकंप का झटका, लोग सहमे
अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुक में बृहस्पतिवार को 3.1 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले के अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें - SC ने पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक का अंतरिम महासचिव बने रहने की दी अनुमति
गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुक के मिटियाला गांव में 6.2 किलोमीटर की गहराई में यह भूकंप आया। आईएसआर ने कहा है कि इससे पहले 19 फरवरी को सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले के खंभा इलाके में 2.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
ये भी पढ़ें - ERCP पर मध्य प्रदेश सरकार की याचिका राजस्थान के हक का पानी रुकवाने का प्रयास : CM गहलोत
