हरदोई : आदमखोर सियार के हमलें से किसान की मौत
अमृत विचार, हरदोई। खेत की सिंचाई कर रहे किसान के ऊपर एक आदमखोर सियार ने हमला कर उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि बेनीगंज कोतवाली के फत्तेपुर गांव निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र गुरुवार की सुबह अपने खेत की सिंचाई कर रहा था। उसी बीच वहां पहुंचे आदमखोर सियार ने अचानक हमला कर उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया।
ज़ख्मी हुए किसान पवन को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। किसान के ऊपर इस तरह का हमला होने की खबर सुनते ही वहां खेतों में काम कर रहे किसान उधर से भाग आए। पुलिस का कहना है कि किसी जंगली जानवर ने हमला किया, फिलहाल जांच की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें : कन्नौज : बच्चों के खेलने वाले नोट फेंकने पर हुई मारपीट, बिना शादी के लौट गयी बारात
