सीतापुर : संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन पर झूमे भक्त
अमृत विचार, सीतापुर। पैंतेपुर कस्बा स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर एवं शिव मन्दिर में आदर्श समाज सुधार संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष का जन्मदिन सुंदर कांड के संगीतमयी पाठ एवं शिव की विशेष पूजा से हुआ। पूजन अर्चन के पश्चात भोज और प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
कस्बे के संकट मोचन हनुमान मन्दिर में आदर्श समाज सुधार संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कथावाचक राजेश यादव के जन्मदिन समारोह का शुभारंभ संगीतमई सुंदरकांड से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुशील शुक्ल ने मुख्य यजमान राजेश यादव द्वारा गौरी गणेश की पूजा एवम् भगवान आशुतोष शिव शंकर के विशेष पूजन से हुआ। इसके पश्चात भक्तों ने शिव पंचाक्षरी मंत्र ॐ नमः शिवाय एवम् रुद्रष्टक पाठ नमामी शमी शान निर्वाण रुपम से किया। संगीतमई सुंदर कांड के पश्चात आरती और प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर राम चन्द्र बाबा, रघुवीर सिंह यादव, शिव राम मौर्य, नवनीत पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : तिलक समारोह की तैयारी के दौरान सिलेंडर फटा, दो झुलसे
