अयोध्या : कारोबारी परिवार में व्यवसाय को लेकर विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गबन, धोखाधड़ी व कूटरचना की नामजद रिपोर्ट दर्ज

अमृत विचार, अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के रिकाबगंज स्थित प्रतिष्ठान लाल बहादुर एंड सन्स में व्यवसायिक हिस्सेदारी को लेकर विवाद सतह पर आ गया है। एसएसपी से शिकायत के बाद गबन, धोखाधड़ी व कूटरचना की धारा में नामजद केस दर्ज हुआ है। 

शिकायत में रेखा पत्नी हरिकृष्ण का कहना है कि वह और उसके जेठ बालकृष्ण प्रतिष्ठान में बराबर के हिस्सेदार हैं। विगत में वह सपरिवार तीर्थ यात्रा पर चली गई और वापस लौटी तो जेठ ने दुकान आने से मना कर दिया। कई बार अधिकारियों को शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रतिष्ठान को हड़पने की नियति से जेठ ने फर्जीवाड़ा कर प्रतिष्ठान अपने नाम करा लिया। लेकिन सास के विरोध के बाद पूर्व स्थिति बहाल हुई।

हालांकि मार्च 2022 के बाद से जेठ कोई भी हिसाब-किताब नहीं दे रहे और बैलेंस शीट निकालने पर पता चला कि प्रतिष्ठान में जेठ ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है और एक दूसरी फर्म खोलकर व्यवसाय कर रहे हैं। पुरानी फर्म का स्टॉक भी नई फर्म में स्थानांतरित कर लिया है। ऐसा कूट एवं छल-कपट कर प्रतिष्ठान को हड़पने के लिए किया है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : UP Budget Session 2023: विधानसभा अध्यक्ष ने अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त करने के दिए निर्देश

संबंधित समाचार