हमीरपुर की महिला भटक कर पहुंची बहराइच, वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों ने परिवार को सौंपा
बहराइच, अमृत विचार। हमीरपुर जनपद निवासी एक महिला रास्ता भूलकर फखरपुर क्षेत्र में पहुंच गई। पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर के हवाले महिला को कर दिया। सेंटर के सदस्यों ने महिला से पूछताछ कर परिवार के लोगों को बुलाकर महिला को सुपुर्दगी में दे दी है।
हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय महिला अज्ञात कारणों से फखरपुर थाना क्षेत्र पहुंच गई। रात 12 बजे भटक रही महिला को पुलिस ने महिला सिपाहियों की मदद से कब्जे में लिया। इसके बाद पूछताछ करते हुए वन स्टॉप सेंटर के हवाले कर दिया। सेंटर की प्रबंधक रचना कटियार ने महिला से पूछताछ की। तब महिला ने हमीरपुर जनपद की निवासी होने की बात बताई।
साथ ही रास्ता भटक कर जनपद के फखरपुर में आने की बात कही। इस पर वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक ने हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थानाध्यक्ष से वार्ता कर परिवार के लोगों से वार्ता की। इसके बाद शुक्रवार शाम के परिवार के लोग पहुंचे। प्रबंधक ने बताया कि महिला को उसके सुपुर्द कर दिया गया था। फखरपुर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला शनिवार को सकुशल अपने घर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों युवती की मौत, फंदे से लटकता मिला शव
