हल्द्वानी: महिला ने बनाया नाबालिग का अश्लील वीडियो, इंस्टाग्राम पर किया अपलोड
नेशनल सायबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के आदेश पर केस
कोतवाली के हीरानगर चौकी क्षेत्र की रहने वाली है महिला
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने एक महिला के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि महिला ने एक नाबालिग के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। अब कोतवाली पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
इस मामले में नेशनल सायबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने मामले का संज्ञान लिया। जांच में सामने आया की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड से अपलोड किया गया है। जिसके बाद मामले में एसएसपी एसटीएफ को जांच और कार्रवाई के आदेश दिए गए। एसटीएफ ने जांच शुरू की तो पता लगा कि यह वीडियो हल्द्वानी से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया और महिला हल्द्वानी के हीरानगर की रहने वाली है।
जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया। 47 सेकेंड का यह वीडियो पिछले साल मार्च का बताया जा रहा है। जिसमें एक महिला नाबालिग लड़के के साथ आपत्तिजनक कृत्य करते दिखाई दे रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।
