रुद्रपुरः युवक पर धारदार हथियार से हमला कर किया अधमरा, रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श कॉलोनी के रहने वाले एक युवक पर उसके दोस्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित का गला घोंटने की कोशिश की तथा उसके सिर पर तमंचे की बट से भी वार किया। युवक ने हमलावरों से जान की दुहाई मांगकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। आरोप है कि घटना की तहरीर देने के बाद भी रम्पुरा चौकी पुलिस पांच दिनों तक युवक को टहलाती रही और पांच दिन के बाद अब रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आदर्श कॉलोनी घास मंडी की रहने वाली शर्मिला देवी ने बताया कि 19 फरवरी को रम्पुरा के रहने वाले लक्ष्मण चौधरी, रुद्र, सन्नी कोहली ने उसके बेटे ज्ञान बहादुर राणा को दोस्ती का हवाला देते हुए रम्पुरा बस्ती बुलाया। जहां लेनदेन को लेकर बेटे के दोस्तों ने उससे अभद्रता शुरू कर दी और बाद में कमरे में बंद कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
आरोप था कि हमलावरों ने बेटे पर पहले लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया और बाद में रस्सी से फंदा लगाकर मारने की कोशिश भी की। इसके बाद भी हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने तमंचा निकालकर उसकी बट से सिर पर प्रहार किया। जान से मारने की कोशिश होता देख घायल ज्ञान बहादुर ने जान की भीख मांगनी शुरू कर दी। जिसके बाद हमलावरों ने युवक को अधमरा कर छोड़ दिया।
हमलावरों के चंगुल से छूटकर युवक ने घटना की जानकारी परिवार को दी और घायलावस्था में ही रम्पुरा चौकी जाकर तहरीर दी। लेकिन वहां भी पुलिस की सुस्ती देखने को मिली। पुलिस ने युवक का कोई मेडिकल नहीं कराया और पांच दिन तक मामले को लटकाते रहे। बाद में पीड़ित परिवार के बार-बार चौकी में चक्कर काटने के बाद पुलिस ने 24 फरवरी की रात को हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी- सिरौलीकलां में कराएं सभी विकास कार्य
