किच्छाः 15 हजार का इनामी स्मैक तस्कर बदायूं से गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

किच्छा,अमृत विचार। नशा तस्करी के आरोप में फरार इनामी तस्कर को पुलभट्टा थाना पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलभट्टा थाना परिसर में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 27 नवंबर को पुलिस ने 139 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। 

पूछताछ में राकेश ने बताया कि उसको ग्राम मौसमपुर निवासी अल्ला नूर पुत्र मोहम्मद अली ने 20 हजार रुपये देने का लालच देकर पंतनगर में एक युवक को नशा सामग्री डिलीवर करने को कहा था और बदायूं से बरेली तक तस्कर अल्लानूर उसके साथ आया था। तब से अल्ला नूर फरार चल रहा था। उसके गिरफ्त में नहीं आने पर एसएसपी ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। 

इसके बाद पुलिस टीम ने पड़ताल की। बदायूं के थाना मूसाझाग के गांव मौसमपुर से पुलिस टीम ने आरोपी अल्ला नूर को दबिश देकर गिरफ्तार कर पुलभट्टा थाने ले आई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक पवन जोशी, सिपाही ललित चौधरी, फिरोज खान, भूपेंद्र आर्य, राकेश कुमार शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः युवक पर धारदार हथियार से हमला कर किया अधमरा, रिपोर्ट दर्ज 

संबंधित समाचार