बाजपुरः बेटे पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। कलयुगी बेटे पर शराब के नशे में धारदार हथियार से हमला बोलने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे पीड़ित पिता ने तहरीर देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

शनिवार को दोपहर बाद अपनी पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचे चीनी मिल निवासी राजीव कुमार पुत्र किशनपाल ने एसएसआई विक्रम सिंह धामी को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा आए दिन घर में शराब पीकर माता-पिता के साथ गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार व मारपीट करता है। जान से मारने का प्रयास करता है। आरोपी कोई काम-धंधा नहीं करता और घर का सामान व बर्तन इत्यादि बेचकर शराब पी लेता है। 

शनिवार को बेटे ने पाठल से सिर पर वार कर दिया। जिसमें वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस से पीड़ित ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने दंपति को कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

यह भी पढ़ें- बाजपुरः रोडवेज बस अड्डा पर रात को कर्मचारी न रहने से यात्री परेशान, एक पीआरडी जवान के जिम्मे व्यवस्था