VIDEO : 4 दिन पहले आसमान में अद्भुत दुर्लभ नजारा दिखा था, आपने मिस कर दिया तो यहां देख लें
वॉशिंगटन। नासा ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से ली गई एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें चांद की क्रेसेंट लाइन के नीचे शुक्र और बृहस्पति नजर आ रहे हैं। नासा ने इसके साथ लिखा, पश्चिम के आकाश में मिलना-जुलना हो रहा है। नासा के मुताबिक, बृहस्पति और शुक्र 1 मार्च को एक-दूसरे के सबसे करीब होंगे।
उधर, 'ब्लूमबर्ग' ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस माह अमेरिका द्वारा गिराए गए 'स्पाई बूलन' जैसा ही एक विशाल गुब्बारा पिछले साल अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर मंडराता दिखा था। बकौल रिपोर्ट, भारतीय अधिकारी ऐसे खतरों का पता लगाने और उस पर जल्दी ऐक्शन लेने की क्षमता में सुधार करने का तरीका विकसित करने पर विचार कर रहे हैं।
Venus and Jupiter will be joined by the crescent Moon in a splendid scene soon after sunset this evening, 22 February (viewing weather permitting 😉)
— ESA (@esa) February 22, 2023
(pic: @AstronomyNow) https://t.co/4kBycZjze0 pic.twitter.com/TuLEIOX4Ct
आपने कभी आसमान में तीन ग्रहों को एक साथ एक सीधी लाइन में देखा है। यह हैरतअंगेज नजारा बीती 22 फरवरी को देश सहित दुनिया में देखने को मिला। जब आसमान में शुक्र, गुरु और चंद्रमा एक साथ सीधी लाइन में नजर आए। इस अद्भुत नजारे की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। कोई ट्विटर पर तो कोई फेसबुक पर इस दुर्लभ नजारे की वीडियो शेयर कर रहा है।
There’s a meetup happening in the western sky: the crescent Moon sits close to Jupiter, with Venus below them. Jupiter and Venus will continue to cozy up until March 1, when they’ll be at their closest.
— NASA (@NASA) February 24, 2023
Have you spotted these three in the sky? Snap a picture and send it to us! pic.twitter.com/8W1iihFz3w
ये शानदार घटना पूरी दुनिया में देखा गया। इन तीनों ने खगोलीय पिंडो ने बुधवार की रात को आसमान में एक बेहद ही खूबसूरत ट्रिफेक्टा बनाया जिसका खगोलविदों ने भरपूर आनंद लिया। बता दें कि पृथ्वी का रहस्मयी जुड़वां शुक्र ग्रह और हमारे सौर परिवार का सबसे चमकीला ग्रह जुपिटर/बृहस्पति धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ रहे हैं जो कि 1 मार्च को एक संयोजक का निर्माण करने वाले हैं। बुधवार को सूर्य के अस्त होने के तुरंत बाद चंद्रमा भी उनसे जुड़ गया।
Venus & Jupiter: A Cosmic Love Affair
— SkySafari (@skysafariastro) February 15, 2023
On the night of March 1st, 2023, the celestial skies will bear witness to a beautiful cosmic spectacle as Venus, the goddess of love, meets the king of planets, Jupiter. This rare conjunction is set to take place in the western sky just… https://t.co/7GKa6POpQ9 pic.twitter.com/LnKB9OGzWt
भारत सहित दुनिया भर के लोगों ने आसमान में चमकीले ग्रहों को देखा, जब वे एक-दूसरे के करीब आए थे। यह इतना चमकदार नजरा था कि कभी-कभी इसे दिन के उजाले में भी देखा जा सकता है। खगोलीय पिंडो की अध्ययन करने वालीं दुनियाभर की एजेंसियों ने इस दुर्लभ नजारे को अपने उपकरणों (मोबाइल या कैमरों) में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यूके स्पेस एजेंसी ने इस तस्वीर को 22 फरवरी की शाम को ली है। एजेंसी का कहना है कि 1 मार्च को और सुंदर नजारा देखने को मिलेगा। आसमान में दिखे दुर्लभ नजारे पर भारतीय यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही सुंदर नजारा है। जिसने भी इस नजारे को देखा वह आश्चर्यचकित नजर आया।
ये भी पढ़ें- Aircraft पर आसमान से बिजली कैसे गिर सकती है ? पता चल गया
