देहरादून: सेक्स रैकेट चला रहे दम्पति के घर पुलिस का छापा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। देह व्यापार जैसे महानगरों के लिए आम हो गई है वैसे ही कुछ साल में उत्तराखंड के लिए भी बन जाएगी। हर दिन सामने या रहे देह व्यापार के मामले इस बात का सबूत है की उत्तराखंड में देह व्यापार तूल पकड़ रहा है।

शुक्रवार शाम जब पुलिस के कानों पर एक मकान में हो रहे देह व्यापार की खबर पड़ी तो पुलिस उस मकान में खबर की पुष्टि करने पहुंच गई यहां दो युवतियां मौजूद थीं और कमरे की तलाशी के दौरान यहां पुलिस के हाथ कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं लगी। 

अधिक जांच-परताल के बाद पता चला की मकान में रहने वाले पति-पत्नी द्वारा युवतियों को धन का लालच देकर बुलाया गया था। पुलिस ने दिलीप कुमार निवासी लतीफपुर, भगनवानपुर हरिद्वार और उसकी पत्नी सविता को गिरफ्तार कर लिया। वहां आपत्तिजनक हालत में मिले अर्जुन सिंह निवासी चंद्रबनी चोइला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पति-पत्नी ने पुलिस के सामने कुबूल किया है की वह यवतियों से देह का धंधा करवाते थे। 1500-10000 की रेंज में बुकिंग होती थी। जानकारी के मुताबिक युवतियां गरीब घर की हैं इसलिए उन्होंने यह रास्ता अपनाया था। मकान से आपत्तिजनक वस्तुओं के अलावा 14 हजार रुपये और फोन नंबरों की लिस्ट भी मिले हैं। उन्होंने व्हॉट्सएप पर कई ग्रुप बनाए थे। जिसके माध्यम से लोगों को तमाम तरह के ऑफर दिए जाते थे।