VIDEO: सिसोदिया से पूछताछ का विरोध कर रहे संजय सिंह समेत कई AAP नेता हिरासत में लिए गए

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ को लेकर दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे सांसद संजय सिंह समेत कई आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है, पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के आसपास धारा 144 लागू की है। सिंह को हिरासत में लिए जाने का वीडियो सामने आया है।

CBI कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज CBI के समक्ष पेश हुए हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, CGO कॉम्प्लेक्स के पास लोधी रोड पर धरने पर AAP पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता बैरिकेड पार कर CBI कार्यालय के पास विरोध करने के इरादे से इकट्ठा हुए। उन्हें रोककर, बैरिकेड्स पार करने की अनुमति नहीं दी गई। इसलिए वे मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हुआ।

उनसे जगह खाली करने का अनुरोध किया गया था क्योंकि इलाके में धारा 144 लगाई गई है, लेकिन वे बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे। आप सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय समेत कुल 50 लोगों (42 पुरुष और 8 महिलाएं) को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'अडानी जैसा एक व्यक्ति आज हाथी जैसा मोटा बन गया है', कांग्रेस महाधिवेशन में खड़गे का निशाना

संबंधित समाचार