काशीपुरः दूध-दही समेत पांच खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, भारी मात्रा में नष्ट किया मावा
काशीपुर, अमृत विचार। खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर दूध-दही समेत तेल के पांच नमूने लेकर जांच को भेज दिए हैं। इस दौरान एक बस से 40 किग्रा लावारिश मावा बरामद कर नष्ट कराया गया।
रविवार को जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ होली विशेष अभियान के तहत रामनगर रोड, मुरादाबाद रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नकली खाद्य सामग्री बनाकर बेचने वालों में हड़कंप मच गया। टीम ने सुबह केला मोड़, चौकी रामनगर रोड, काशीपुर में वाहनों को रोककर ठाकुरद्वारा से लाए जा रहे दही व दुग्ध वाहनों से दूध के दो, रिफाइंड सोया तेल का एक, पाल्मोलिन रिफाइंड का एक नमूना लिया।
यह भी पढ़ें- काशीपुरः PM रिपोर्ट में खुलासा, सिर पर चोट व हैंगिग से हुई वंदना की मौत
इस दौरान मुरादाबाद से रामनगर जा रही मुरादाबाद रोडवेज डिपो की बस से करीब 40 किग्रा मावा लावारिश हालत में पकड़ा गया जिसे कब्जे में लेकर नष्ट कराया गया। साथ ही काशीपुर स्थित आटा निर्माण इकाई के बिल में एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर न छपे होने पर नोटिस भेजने की कार्रवाई की चेतावनी दी। टीम में जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे, खाद्य संरक्षा अधिकारी जसपुर/काशीपुर पवन कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- रामनगरः फाटो पर्यटन जोन में घायल बाघ ने रेस्क्यू के दौरान तोड़ा दम
