शांतिपुरीः ट्रेन से कटकर रेलवे मजदूर की मौत, परिवार में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

शांतिपुरी, अमृत विचार। रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे मजदूर की मौत हो गई। रेलवे पुलिस व पंतनगर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार दोपहर करीब चार बजे रेलवे मजदूर 35 वर्षीय मुकेश शांतिपुरी रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रैक पर मेंटीनेंस का काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें- काशीपुरः दूध-दही समेत पांच खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, भारी मात्रा में नष्ट किया मावा

अचानक वहां से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 05322 लालकुआं-बरेली अप की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मूल रूप से टीकमगढ़ झांसी निवासी रेलवे मजदूर मुकेश बीते कुछ महीनों से अस्थायी रूप से काम करता था। मुकेश की मौत से परिवार में मातम परस गया।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः एनएमओपीएस के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज, विशाल रैली में शामिल हुए हजारों की संख्या में शिक्षक-कर्मचारी