लखनऊ : चारबाग रेलवे स्टेशन पर 35 बोरा गुल और 15 बोरा तंबाकू छोड़ भागे जीएसटी चोर
लखनऊ, अमृत विचार। चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीएसटी ने सूचना के बाद अचानक छापा मारा। प्लेटफार्म पर लाखों रुपये मूल्य का 35 बोरा गुल और 15 बोरा सुगंधित तंबाकू पड़ा मिला। जीएसटी टीम काफी देर तक छिपकर इंतजार करती रही कि कोई इसे लेने आये। काफी देर के इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं आया तो प्रवर्तन टीम सभी पचास बोरे उठवाकर जीएसटी भवन ले आई और जांच शुरू कर दी है।
सुबह करीब नौ बजे रेलवे से आ रहे तंबाकू उत्पादों को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर अरुण शंकर राय को सूचना मिली। इसकी जानकारी एडिशनल कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह को दी। संयुक्त आयुक्त राय के नेतृत्व में सहायक आयुक्त घनश्याम दुबे के साथ साची मिश्रा समेत तीन यात्रीकर अधिकारियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए तब तक ट्रेन निकल गई थी, लेकिन प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में पड़े बोरों को खंगाला गया तो अधिकारी अवाक रह गए। करीब पचास बोरे बंद मिले। इन्हें जब खोला गया तो 35 बोरों में गुल मिला। वहीं 15 बोरे सेंटेड तंबाकू से भरे मिले। इसके बाद जांच टीम इधर-उधर फैल गई। काफी देर घात लगाने के बाद भी जब उन बोरों का पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं मिला तो रेल कर्मियों से बात की गई। इसके बाद प्रवर्तन टीम प्लेटफार्म से पूरा माल जीएसटी भवन उठा लाई। बोरे खुलवाकर माल की गणना कर कीमत का आकलन किया जा रहा है। बिना कागजात के इस माल की बरामदगी से हड़कंप मच गया।
वर्जन
पूरा माल कब्जे में ले लिया गया है। रविवार है। अभी तक इस माल को किसी ने क्लेम नहीं किया है।इंतजार के बाद कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।
अरुण शंकर राय, ज्वाइंट कमिश्नर
यह भी पढ़ें : लखनऊ : बिल बकाया 73 हजार फिर भी दे दिया कनेक्शन
