सरकारी भर्तियों में ट्रांसजेंडरों को बराबरी का अवसर ऐतिहासिक फैसला : शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में सरकारी भर्तियों में ट्रांसजेंडरों को सामान्य पुलिस व महिला के साथ बराबरी का अवसर देने का फैसला ऐतिहासिक निर्णय है।
चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में सरकारी भर्तियों में ट्रांसजेंडरों को सामान्य पुलिस व महिला के साथ बराबरी का अवसर देने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि वे इस फैसले को ऐतिहासिक मानते हैं। इसके साथ ही चौहान ने कहा कि छतरपुर जिले के ललगुवां गांव में कल 4 साल की बच्ची नैंसी बोरवेल में गिर गई थी, लेकिन गांव के लोगों और जिला प्रशासन ने सक्रियता के साथ उसे निकालने में मदद की। इस प्रयास के लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।
ये भी पढ़ें : Delhi HC ने अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को किया खारिज
