Uttarakhand News: सुब्रमण्यम स्वामी ने हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनाने पर कसा तंज, बोले- अच्छी सड़कें ही काफी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। पूर्व कानून मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनाने पर विरोध जाहिर किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हरकी पैड़ी को कॉरिडोर बनाने का कोई औचित्य नहीं है।

ताजा उदाहरण देते हुए बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से लोग परेशान हैं। इसलिए मेरा मानना है कि कॉरिडोर बनाने को कोई औचित्य ही नहीं है, अच्छी सड़कें ही लोगों के लिए काफी हैं। ये बाते रविवार को हरिद्वार स्थित अटल बिहारी राज्य अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं हैं।

यह भी पढ़ें- देहरादून: पहाड़ों में बारिश तो मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि का yellow Alert जारी

आगे कहा, इसके लिए कई मंदिरों को तोड़ना पड़ा, इसलिए यहां ऐसा कुछ न हो, इसका विरोध करता हूं। जिन अधिकारियों ने भी योजना के बारे में सोचा है मुख्यमंत्री उन्हें समझाएं कि ये करना पवित्र भूमि को ठेस पहुंचाने के बराबर होगा। 

संबंधित समाचार