किशोर कुमार की बायोपिक में काम करेंगे रणबीर कपूर! अनुराग बसु लिख रहे स्क्रिप्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर महान गायक-अभिनेता दिवंगत किशोर कुमार की बायोपिक में काम करते नजर आ सकते हैं। रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक में काम किया था। बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि रणबीर कपूर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं। 

https://www.instagram.com/p/CpIHypevvED/?hl=en

अनुराग बसु लिख रहे हैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट
रणबीर कपूर ने बताया, मुझे लगता है कि दादा (सौरव गांगुली) न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में लीविंग लीजेंड है। उन पर एक बायोपिक बहुत खास होगी। मुझे यह फिल्म ऑफर नहीं हुई है। मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के निर्माता अभी भी पटकथा लिख रहे है। रणबीर कपूर ने बताया, मैं 11 साल से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहा हूं। हम इसे अनुराग बसु के साथ लिख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी अगली बायोपिक होगी।

https://www.instagram.com/p/Co344y1vqPo/?hl=en

ये भी पढ़ें :  फिल्‍म 'Raja Ki Aayegi Baraat' को मिल रही प्रशंसा से अभिभूत हैं खेसारी लाल यादव 

संबंधित समाचार