बॉलीवुड का बहिष्कार निराधार, फिल्में मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं : रणबीर कपूर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ आठ मार्च को रिलीज होने वाली है

कोलकाता। अभिनेता रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का बहिष्कार करने वाले आह्वान को निराधार बताया है। रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ आठ मार्च को रिलीज होने वाली है। अपनी नवीनतम फिल्म का प्रचार करने के लिए रविवार को शहर में आए अभिनेता ने उन खबरों का भी खंडन किया कि उन्हें क्रिकेटर सौरव गांगुली के जीवन पर आधारित फिल्म की पेशकश की गई थी।

 उन्होंने पत्रकारों को बताया, यदि आप मुझसे ‘बॉलीवुड का बहिष्कार’ के बारे में किसी भी आह्वान के बारे में पूछते हैं, तो मुझे वह वास्तव में निराधार लगता है। महामारी के बाद बहुत सारी नकारात्मक बातें सामने आ रही हैं। फिल्में मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई जाती हैं, हम दुनिया को नहीं बचा रहे हैं। इसलिए दर्शक चिंता भुलाने के लिए सिनेमाघरों में आते हैं। वे बड़े पर्दे पर फिल्में देखने और अच्छा वक्त बिताने आते हैं। मैं बहिष्कार की बात नहीं जानता (समझता)।

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया मोटिवेशन पोस्ट 
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर मोटिवेशन पोस्ट शेयर किया है। शिल्पा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं। इसी बीच शिल्पा ने मंडे मोटिवेशन वीडियो फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह वर्क आउट और डांस साथ में करती हुई नजर आ रही हैं। शिल्पा ने इस वीडियो के साथ लंबा कैप्शन शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ''अब गाने में बाजीगर कुछ अलग है, तो मंडे मोटिवेशन भी तो कुछ अलग होना चाहिए! आज का रुटीन सिर्फ एक मजेदार कार्डियो स्टेप-वर्कआउट है, जिसमें थोड़ा सा 'एसएसके ट्विस्ट' यानी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ट्विस्ट जोड़ा गया है। यह खासकर कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम और पैरों की फिटनेस पर काम करता है। इसके लिए समय निकाल लें।

उदाहरण के लिए इसे 60/90/120 सेकंड × 5 बार या उससे ज्यादा. प्लेटफ़ॉर्म पर नज़र रखना याद रखें, जिससे आप उस पर ठोकर न खाएं और अपने फिटनेस के अनुसार प्लेटफ़ॉर्म की ऊंचाई का इस्तेमाल करें। मैंने इसे 4 प्लेटफॉर्म पर किया है. यदि आप इसे आजमाते हैं, तो इस रील को मेरे साथ रीमिक्स करें और मुझे टैग करना न भूलें. हैप्पी मंडे।

ये भी पढ़ें :  किशोर कुमार की बायोपिक में काम करेंगे रणबीर कपूर! अनुराग बसु लिख रहे स्क्रिप्ट

संबंधित समाचार