हल्द्वानी: दवा के पैसे मांगने पर मेडिकल स्टोर संचालक ने पीटा
हल्द्वानी, अमृत विचार। दवाइयों के पैसे मांगने पर मेडिकल स्टोर स्वामी ने डीलर के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में दवाइयों के होल सेल डीलर अंकित द्विवेदी ने कहा है कि डहरिया स्थित सत्यलोक कॉलोनी में मेडिकल स्टोर चलाने वाले हरीश ने उसे दवाईयों का ऑर्डर दिया। इस पर उसने दवाइयां उसे दे दी, लेकिन पांच हजार की रकम हरीश ने रोक ली।
जब वह 24 फरवरी को हरीश से पैसे मांगने गया तो वह गाली-गलौज पर उतारू हो गया। विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने आरोपी से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
