पीलीभीत: गैंगस्टर एक्ट में पकड़ा शातिर पुलिस को चकमा देकर भागा, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

न्यायालय में पेशी से पहले शौचालय गया और बाहर इंतजार करते रहे पुलिसकर्मी

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर एक्ट में धरपकड़ कर चालान करके न्यायालय भेजा गया शातिर अपराधी पेशी से पहले ही पुलिस टीम को चकमा देकर भाग गया। शौचालय में जाने के बाद जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी और आरोपी के नदारद मिलने पर दंग रह गई। इसकी सूचना मिलने पर एएसपी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई है। वहीं, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।  

बता दें कि बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम गोबल पतिपुरा के निवासी सचिन की गिरफ्तारी की थी। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वह वांछित था। पुलिस ने उसे चालान कर न्यायालय पेश करने पहुंची। पेशी से पहले ही आरोपी ने शौच लगने की बात कही। इस पर पुलिसकर्मियों ने परिसर में ही बने शौचालय में उसे भेज दिया। बाहर वह उसका इंतजार करते रहे। 

काफी देर तक जब आरोपी बाहर नहीं आया और आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी शौचालय का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे तो आरोपी सचिन नदारद था। वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग चुका था। पहले तो आसपास ही पुलिसकर्मी उसकी तलाश करते रहे। उसके बाद न मिलने पर सूचना अधिकारियों को दी।

आरोपी के अभिरक्षा से फरार होने का पता लगते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौजूद पुलिसकर्मियों से जानकारी करने के बाद टीम लगाकर फरार आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए। अभिरक्षा से भागने के संबंध में बंदी पर एक और रिपोर्ट दर्ज कराने व साथ गए पुलिसकर्मियों की लापरवाही को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तो खुद ही हंसकर खिचवाया फोटो, अब उठ गए सवाल...एक और फोटो वायरल

संबंधित समाचार