बरेली: बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर होगा चालान, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
बरेली, अमृत विचार। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सोमवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने हादसों पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए है।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने वालों क खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए। वहीं ब्लैक स्पॉट को कम करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि साइनेज बोर्ड, होर्डिंग्स, टेबल टॉप, स्पीड लिमिट के बोर्ड ज्यादा से ज्यादा लगाये, जिससे दुर्घटना कम हों।
बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि होर्डिंग्स, समाचार पत्रों, स्टीकर, प्रचार वैन के माध्यम से भी आम जनमानस को जागरूक किया जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक (यातायात) राम मोहन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डा. आर डी पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष बहादुर सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: 'हारेगा टीबी, जीतेगा भारत' का देंगे संदेश, 5 मार्च से होगी खिताबी भिड़ंत
