बरेली: 'हारेगा टीबी, जीतेगा भारत' का देंगे संदेश, 5 मार्च से होगी खिताबी भिड़ंत
इस्वा की ओर से किया जा रहा है क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन, 6 टीमें करेंगी प्रतिभाग
बरेली, अमृत विचार। इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से इस्वा प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस्वा के अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग, डॉ. शकील अहमद, डॉ. लईक अहमद ने सोमवार को इस्वा पीएल कप का अनावरण किया। इससे पहले शहर के निजी होटल में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया आरंभ की गई। यह टूर्नामेंट 5 मार्च को बीएल एग्रो ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस में 6 टीमें भाग ले रही हैं।
डॉ. अनीस ने बताया कि यह टूर्नामेंट हारेगा टीबी, जीतेगा भारत के संदेश के साथ शुरू होगा। सभी टीमों के मालिक और कप्तान के साथ ही इस्वा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। डॉ. फिरासत अंसारी, डॉ. फाजिल, डॉ. सलीम, डॉ. मेहराज, डॉ. अय्यूब, डॉ. फैज, डॉ. अरशद, डॉ. शमशाद, डॉ. गयासुर रहमान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- यूपी के बरेली मंडल में विकास की रफ्तार सबसे तेज, इन जिलों को पहली रैंक
