National Science Day: दुश्मनों के लिए घातक साबित होगा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र शुभम का ये प्रोजेक्ट 'ड्रोन'

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रूद्रप्रयाग, अमृत विचार। लगन और परिश्रम से की जाने वाली मेहनत रंग जरूर लाती है। समय भले ही ज्यादा लग जाये लेकिन निखार जरूर आता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि उत्तराखंड के 12वीं में पढ़ रहे छात्र शुभम काला ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो दुश्मनों के लिए घातक साबित होगा। शुभम काला अब आठ प्रोजेक्ट बना चुके हैं। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए लगभग दो लाख से ऊपर का खर्चा आएगा। जिसमें प्रशासन की ओर से 50 हजार रुपये इस प्रोजेक्ट के लिए दिये जा चुके हैं।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में 12वीं में पढ़ने वाले शुभम का दावा है कि चार किलो वजनी ड्रोन 20 किमी तक की उड़ान भर कर पांच किलो तक वजन ढो सकता है। इस ड्रोन में खास बात ये है कि यह उड़ते हुए ही हमला कर सकेगा। इसमें पैराशूट भी है। जिससे खराब होने या बैटरी डिस्चार्ज होने पर यह सीधे जमीन पर नहीं गिरेगा। दुश्मनों के टारगेट से बचने के लिए यह ड्रोन अपना ढांचा ही बदल देगा। कैमरे लगे होने के कारण मोबाइल या कंप्यूटर से इसकी निगरानी हो सकेगी। इसकी गति 180 किमी प्रति घंटा तक होगी, यह जमीन से 8 किमी ऊपर उड़ सकेगा। इसलिए आसानी से नजर में नहीं आएगा। 

शुभम ने ड्रोन के लिए बंगलूरू, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली से आधुनिक उपकरण मंगवाए हैं। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने कहा कि ड्रोन को पूरा करने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

संबंधित समाचार