मेरठ: मजदूरों का होगा इंश्योरेंस, झुके हुए बिल्डिंग का हिस्सा गिराने में जुटे मजदूर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। शुक्रवार को दौराला के जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज पर हुए हादसे के बाद मंगलवार को झुके हुए हिस्से को मजदूर गिराने में जुट गए हैं। इससे, पहले मजदूरों का इंश्योरेंस कराया गया। शुक्रवार को अमोनिया गैस से कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेशर फटने से ब्लास्ट हो गया था। हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। 12 को सुरक्षित निकाल लिया गया था। जबकि, आठ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अभी भी बिल्डिंग का हिस्सा झुका है। दोबारा कोई हादसा ना हो इसके लिए पूर्व विधायक ने खुद ही बिल्डिंग गिराने के लिए 20 मजदूरों को लगाया है। पहले इंश्योरेंस कराया जा रहा है। मजदूरों ने झुके हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया।  इस मामले में पहले ही पूर्व विधायक, मैनेजर, तकनीशियन व अन्य स्टॉफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। 

किसान आलू लेने पहुंचे
पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज पर रखे आलू को लेने के लिए किसान पहुंच गए हैं। बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त होने से पहले ही किसान अपने अपने आलू ले जा रहे हैं। किसानों को ले जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई है। जहां, पर आलू रखे हुए थे वह पिलर् भी क्षतिग्रस्त हो गए थे और ऊपर से हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: निर्धन कन्या की शादी का उठाया बीड़ा, आशीर्वाद देकर किया विदा

 

संबंधित समाचार