खबर का असर: बरेली में चलने वाले पीले ऑटो पर एआरटीओ ने की कार्रवाई
आठ ऑटो के चालान काटकर वसूला जुर्माना, अमृत विचार ने पीले ऑटो की खबर को किया था प्रकाशित
डेमो फोटो
बरेली, अमृत विचार। शहर में देहात परमिट के पीले ऑटो का संचालन की खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद मंगलवार को शहर में परिवहन विभाग की ओर से देहात परमिट के पीले ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया। एआरटीओ ने आठ ऑटो के चालान करके तीन ऑटो को सीज किया।
आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने टीम के साथ सेटेलाइट, चौपुला और किला के आसपास संचलित हो रहे देहात परमिट के पीले रंग के ऑटो पर कार्रवाई। एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को आठ देहात परमिट ऑटो के चालान और तीन ऑटो सीज किए गए। उन्होंने बताया कि देहात परमिट के ऑटो के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: किसकी शह पर शहर में दौड़ रहे देहात के ऑटो, सेटेलाइट और चौपला समेत किला पर हो रहा संचालन
