उन्नाव: बच्चों के झगड़े में बड़ों की हुई भिड़ंत, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कालोनी में मंगलवार सुबह बच्चों के झगड़े से शुरू हुए विवाद में बड़े आपस में भिड़ कर गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान किसी मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लाई। जहां दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। 

सदर कोतवाली की काशीराम कालोनी निवासी गुड्डू पुत्र खुदाबक्स के बेटे अब्दुल स्कूल जाने के लिए वैन का इंतजार कर रहा था। वहीं पर कालोनी निवासी अहमद पुत्र आसम का बेटा अद्दू खेल करा था। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इसकी जानकारी पर दोनों के परिजनों में कहासुनी के बाद पहले गाली गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गयी। दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए। 

मारपीट के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले लाई जहां गुड्डू ने एक मामले में गवाही होने के कारण अहमद पर मारपीट का आरोप लगाया। 

वहीं दूसरे पर ने अपने बेटे पर जलती माचिस की तीली डालने का विरोध करने पर मारपीट की बात कही है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव में महिला ने युवकों पर बरसाई चप्पले, Video हुआ Viral

संबंधित समाचार