उन्नाव में महिला ने युवकों पर बरसाई चप्पले, Video हुआ Viral
अमृत विचार। सदर कोतवाली के दो स्थानों पर सोमवार देर शाम मारपीट हो गयी। एक जगह लेनदेन का विवाद रहा जबकि दूसरे मामले में पहले युवती ने युवकों की चप्पलों से धुनाई की उसके बाद पहुंचे उसके साथी युवकों ने भी उन्हें धुना मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर पहुंची हैं।
उन्नाव में महिला ने युवकों पर बरसाई चप्पले, वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/gcv0bLJ3mG
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 28, 2023
सदर कोतवाली क्षेत्र में एसपी आफिस के निकट सोमवार शाम जूस की दुकान पर कुछ युवकों का रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव करा कर मामला शांत करा दिया। इसके कुछ ही देर बाद शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास ई रिक्शा से उतरी युवती ने दो युवकों पर चप्पले चलानी शुरू कर दी। इसके बाद युवती के पक्ष से कुछ युवक भी वहां पहुंच गए और उनकी पिटाई शुरू कर दी।
सरेराह हो रही मारपीट की सूचना मिलते ही सदर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। दोनों पक्षों को कोतवाली पहुंचाया गया गया है। सदर चौकी प्रभारी इरशाद अली ने बताया कि पीटे गए युवक छिपियाना निवासी हैं जो मुंबई में काम करते हैं। दोनों पक्ष को कोतवाली भेजा गया है तहरीर मिलने पर ही समझ में आएगा कि आखिर माजरा क्या है।
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री स्टालिन ने सात महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया उद्घाटन
