बरेली: भाजपा नेता के घर पर ओम साईं इन्क्लेव कॉलोनी के बाशिंदों ने किया घेराव, जमकर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आरोप है कि भाजपा नेता ने 30 फुट का रास्ता दिखाकर प्लाट को बेच दिया, लेकिन रास्ता 8 फुट से भी कम निकला। कॉलोनी में जिन लोगों ने प्लाट लेकर मकान बना लिए उन्हें रास्ते से निकलने में दिक्कतें होने लगीं। कई बार इस बारे में उन लोगों ने भाजपा नेता व अधिकारियों  से शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद बीती देर रात भाजपा नेता के घर कॉलोनी के ही महिला-पुरुषों ने अपने बच्चों के साथ धावा बोल दिया। काफी देर हंगामा चलता रहा। हंगामे की सूचना पर थाना बिथरी चैनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हंगामा कर रहे लोगों को रास्ता देने की बात पर मामला शांत हुआ।

ग्रीन पार्क निवासी एक भाजपा नेता ने कुछ साल पहले बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में ओम साईं एनक्लेव नाम से कॉलोनी काटी थी। जिसमें उन्होंने जिन लोगों को प्लाट बेचा था उन्हें 30 फुट  का रास्ता दिखाया गया था और कॉलोनी के तीन रास्ते दिखाए थे। दो रास्तों को बीडीए ने बंद कर दिया। जो तीस फुट का रास्ता था, वह भी आठ फुट से कम रह गया। जिस कारण कॉलोनी में रहने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना करना पड़ रहा था। इस मामले में वह लोग कई बार भाजपा नेता से शिकायत कर चुके थे। यहां तक कि एसएसपी से भी शिकायत कर न्याय की गुहार लगा चुके थे, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। 

मंगलवार को कॉलोनीवासियों का गुस्सा फूट गया। उन लोगों ने ग्रीन पार्क में भाजपा नेता के घर पर घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। भाजपा नेता ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह बैठक कर जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करेंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: खूंखार कुत्तों ने दो साल की बच्ची पर किया हमला, खींचते ले गए घर से दूर, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा

 

संबंधित समाचार