अयोध्या: आवासीय छप्पर में आग लगने से गृहस्थी जलकर राख 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हैदरगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। हैदरगंज थाना क्षेत्र के रौहारी गांव में अज्ञात कारणों से आवासीय छप्पर में आग लगने से गृहस्थी का सामान जल गया। स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के रौहारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मनीराम पुत्र रमझू के आवासीय छप्पर में आग लग गई। आग पर काबू पाते पाते घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मनीराम ने बताया कि उसके आवासीय छप्पर में कपड़ा, अनाज, चारपाई समेत बर्तन आदि करीब 20 हजार रुपए का सामान जल गया है। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से सहायता की मांग की है।

ये भी पढ़ें-नूर फातिमा को चार-कार्तिकेय को मिले तीन स्वर्ण पदक, भाषा विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में मेधावियों का राज्यपाल ने बढ़ाया हौसला  

संबंधित समाचार