सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का FCRA लाइसेंस निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने कानूनों के उल्लंघन पर प्रमुख थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च’ (सीपीआर) का एफसीआरए लाइसेंस निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले साल सितंबर में आयकर विभाग के सर्वेक्षण अभियान के बाद सीपीआर और ऑक्सफैम इंडिया जांच के घेरे में था। अधिकारियों ने बताया कि कानूनों के उल्लंघन के आरोप में सीपीआर का एफसीआरए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने ‘आप’ कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन कर केजरीवाल से मांगा इस्तीफा 

ऑक्सफैम का एफसीआरए लाइसेंस पिछले साल जनवरी में निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद गैर सरकारी संगठन ने गृह मंत्रालय में एक पुनर्विचार याचिका दायर की थी। विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के तहत दिए गए लाइसेंस के निलंबन के साथ, सीपीआर विदेश से कोई धन प्राप्त नहीं कर पाएगा।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: संजय राउत की टिप्पणी को लेकर विधानसभा में हंगामा, बैठक दिन भर के लिए स्थगित 

संबंधित समाचार