काशीपुर: धानाचुली निवासी बुजुर्ग महिला से 42 हजार ठगने वाले दो शातिर हुए गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। महिला से बैंक में ठगी कर लगभग 41 हजार रुपये उड़ाने वाले शातिर ठग को आईटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से ठगे गई नकदी बरामद की है। एक आरोपी के खिलाफ मुंबई समेत ऊधमसिंह नगर में करीब एक दर्ज मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।

बुधवार को एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने आईटीआई थाने में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 27 फरवरी को तेन्जिंग डोलकर पुत्री स्व. कृमालैसी निवासी धानाचूली थाना मुक्तेश्वर नैनीताल हाल एकाउंटेंट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायण नगर थाना

आईटीआई ने तहरीर देकर कहा था कि 27 फरवरी को वह चैती चौराहा फायर स्टेशन के पास एसबीआई से रुपये निकालने गई थी। काउंटर पर रुपये गिनते समय बगल में खड़े दो व्यक्तियों ने उनसे नोटों के सीरीज चेक करने की बात कही। उसके पैसे गिनते-गिनते नोटों की गड्डियों में से ठगी कर 41 हजार 500 रुपये चोरी कर ले गए। मंगलवार देर शाम को पैगा चौकी पुलिस ने मुस्तफा निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 104 फर्स्ट फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कंपाउंड थाना मुम्बरा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) तथा जहीर अब्बास निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 301 थर्ड फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कंपाउंड थाना मुम्बरा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) को शिवलालपुर अमर झंडा स्थित बालाजी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी मुस्तफा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस व 47 हजार 500 रुपये तथा जहीर अब्बास के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, एक कारतूस व 46 हजार रुपये बरामद किए।

नग पत्थर का काम करते हैं दोनों आरोपी 
काशीपुर। एसपी अभय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मौसेरे भाई हैं। दोनों ठग नग पत्थर का काम करते हैं तथा चलते फिरते चोरी करते हैं। बताया कि दोनों आरोपी 22 फरवरी को बाइक से महाराष्ट्र अपने घर से चले और 24 फरवरी को नैनीताल पहुंचे। 27 फरवरी को पैसे खत्म हो गए। दोनों के पास कुछ रुपये थे, जिन्हें लेकर वह एसबीआई बैंक बाजपुर गए। बाजपुर बैंक में एक बुजुर्ग व्यक्ति मिला, जिसके पास 500-500 रुपये के नोटों की दो गड्डियां थी। दोनों ने नोटों के सीरियल नंबर चेक करने के बहाने बुजुर्ग से रुपये लेकर हाथ की सफाई से उसके 77000 रुपये चोरी कर लिए। 

मुंबई समेत ऊधम सिंह नगर जिले में 15 से अधिक दर्ज हैं मुकदमे
काशीपुर। एसपी  ने बताया कि दोनों आरोपियों पर मुंबई समेत ऊधम सिंह नगर जिले में करीब 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने पैगा पुलिस चौकी टीम को ढाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस टीम में थाना आईटीआई प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, पैगा चौकी प्रभारी एसआई जितेन्द्र कुमार, एसआई राकेश राय, एसआई सोमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र राणा, कांस्टेबल, अमित राणा, जितेंद्र नेगी, गणेश मेहरा, नीरज शुक्ला, नवीन भट्ट, गिरीश कांडपाल व दलीप सिंह आदि शामिल थे।

संबंधित समाचार