बरेली: होली पर 10 दिन लगातार ड्यूटी करने पर मिलेंगे 1200 रुपये
नौ दिन काम करने पर 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी
बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा 3 मार्च से लेकर 12 मार्च तक अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसके लेकर स्थाई और संविदा चालक और परिचालकों को प्रोत्सहान राशि देने का भी एलान किया गया है। लगातार 10 दिन काम करने पर चालक और परिचालकों को पैसे दिए जाएंगे।
होली अवधि में 10 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को एकमुश्त 1200 रुपये और इस अवधि में नौ दिन ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को एकमुश्त एक हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे।
एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि होली के मौके पर बसों के संचालन को लेकर दिशा निर्देश मिले हैं। जिसको लेकर चालक और परिचालकों को होल अवधि में लगातार काम करने पर सम्मानित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि प्रोत्सहान राशि मिलने के पोस्टर अब बस अड्डों पर चस्पा करके चालक और परिचालकों को जागरूक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: किला पुल पर व्यू कटर लगेंगे...ताकि मांझे से नहीं कटे किसी की गर्दन
