Superstar Rajinikanth की 170वीं फिल्म का एलान, ‘लाइका प्रोडक्शंस’ की फिल्म में आएंगे नजर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘लाइका प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनेगी, जो उनकी 170वीं फिल्म होगी। निर्माण कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने उसके संस्थापक सुबास्करण अलीराजा के जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा की।

 कंपनी के अनुसार, फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसका निर्देशन ‘जय भीम’ के निर्देशक टी. जे. ज्ञानवेल करेंगे। फिल्म में संगीत अनिरुद्ध का होगा और सुबास्करण इसके निर्माता होंगे। 

‘लाइका प्रोडक्शंस’ ने ट्वीट किया, ‘‘ हमें यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि सुपरस्टार रजनीकांत अपनी 170वीं फिल्म हमारे साथ करेंगे। इसका निर्देशन ज्ञानवेल करेंगे और संगीत अनिरुद्ध का होगा।’’ इसकी शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:- ‘Billi Billi' गाने का टीजर रिलीज, सलमान खान के साथ पंजाबी डांस का तड़का लगाती दिखाई दी पूजा हेगड़े

संबंधित समाचार