अयोध्या: होली से पहले शिक्षकों और शिक्षामित्रों ने मांगा वेतन, जानें किस वजह से हो रही देरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षामित्रों ने होली से पूर्व वेतन और मानदेय देने की मांग की है। शिक्षकों का वेतन अधिकांशत: एक तारीख को मिला जाता था लेकिन आयकर आगणन में मिलान कार्य पूर्ण न होने के कारण अभी वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। आयकर आगणन मिलान का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिलाकर करीब 8 हजार से अधिक शिक्षक कार्यरत है। जिन्हें होली से पहले वेतन का इंतजार है। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों ही शिक्षामित्रों की ग्रांट शासन से प्राप्त हो गई है। जिससे शिक्षामित्रों को भी होली से पूर्व मानदेय मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जनपद में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1399 शिक्षामित्र कार्यरत है जिन्हे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मानदेय भुगतान होता है। 

जबकि दूसरी ओर बेसिक शिक्षा परिषद योजना अन्तर्गत करीब तीन सौ शिक्षामित्र कार्य कर रहे है। इनके मानदेय का भुगतान लेखा कार्यालय के द्वारा किया जाता है।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों को होली से पूर्व वेतन भुगतान करने के लिए वित्त लेखा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। श्री सिंह ने कहा कि विभाग शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान कराना सुनिश्चित करें। 

आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि शासन से ग्रांट से प्राप्त हो गई है। प्राथमिकता के आधार पर शिक्षामित्रों को मानदेय भुगतान होना चाहिए। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि होली से पहले वेतन व मानदेय भुगतान के लिए तत्परता से कार्य चल रहा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम, कार्रवाई पर हाथ बांधे है प्रशासन

संबंधित समाचार