अयोध्या: अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम, कार्रवाई पर हाथ बांधे है प्रशासन  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ग्रामीण भी जता चुके हैं विरोध, कर चुके हैं शिकायत

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के नहर, माइनर और रेत से भरी नदी तीनों में अवैध खनन का कारोबार कुछ महीनों से फल फूल रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कोई ठोक कदम नहीं उठा रहे हैं। हालांकि अधिकारी कार्रवाई की बात तो जरूर कह रहे हैं।
    
पूराकलंदर थाना इलाके की माइनर मोइया कपूर गांव के पास दिसम्बर में ठेकेदार ने इस तरह खुदाई कराई कि माइनर नहर के रूप में नजर आने लगी। नहर मार्ग बंद हो जाने से ग्रामीणों ने शिकायत की और तीन मिट्टी भरे ट्रकों को रोक कर विरोध जताया तो क्षेत्रीय उपनिरीक्षक ने पहुंच कर मामले का निपटारा कराया। विभाग ने जांच और कार्रवाई की बात कही। शिकायत पर फिर सिंचाई विभाग ने जांच की बात कही लेकिन सब जमा जुबानी रह गया। पिछले कुछ दिनों से  रसूलपुर सकरावल के काली पुरवा के पास माइनर की सफाई के नाम पर अंधाधुंध खोदाई चल रही है। उपजिला अधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतें मिली हैं। हर प्रकरण की जांच पड़ताल कराई जाएगी, कुछ भी गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई अवश्य होगी।

ये भी पढ़ें-बहराइच: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ टीम की गई भंग 

संबंधित समाचार