कानपुर : रसोई गैस के दाम बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
कानपुर, अमृत विचार। ऐन होली के मौके पर रसोई गैस के दाम बढ़ने के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में शहर, दक्षिण और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी से जुड़े लोग थे। प्रदर्शनस्थल पर जमा हुजूम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस भीषण महंगाई के दौर में 50 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़ने से जनता की कमर टूट गयी। उज्ज्वला योजना में मुफ्त सिलेंडर पाने वाले अब इन्हें भरा नहीं पा रहे हैं।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने को हल्का बल प्रयोग किया पर नाकाम रही। इस बीच राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देना चाहते थे पर फोर्स ने आगे नहीं बढ़ने दिया। डीएम के स्थान पर एसीएम तृतीय बृज किशोर को प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के लिए तिलकहाल मेस्टन रोड से महंगाई विरोधी मार्च कांग्रेसियों ने मार्च निकाला और इसमें सभी कांग्रेस जन हाथों में एलपीजी गैस सिलेंडर छपे पोस्टर लिए थे जिसमें पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद के नारे से लिखे थे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में नारे लिखी तख्तियां भी थी। वे बढ़े हुए दाम वापसी की मांग कर रहे थे।
जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि सरकार बेलगाम हो गई है। 2014 में यूपीए सरकार में 400 रूपये में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर दिन प्रतिदिन मूल्यवृद्धि के अंतर्गत आज 1100 रुपए तक पहुंच गया। ग्रामीण अध्यक्ष अमित पांडे, दक्षिण अध्यक्ष हरिकिशन भारती, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी एआईसीसी सदस्य विकास अवस्थी और मदन मोहन शुक्ला पीसीसी सदस्य दिलीप शुक्ला ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को आम जनता पर जुल्म करने वाली सरकार बताते हुए आम जनता से आह्वान किया। इस महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के इस जन आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सत्ता के नशे में धुत सरकार को होश में लाने का काम करें। वक्ताओं ने कहा कि आगामी दिनों में बेरोजगारी के विरोध में आंदोलन लगातार चलता रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जेपी पाल शंकर दत्त मिश्रा दिलीप शुक्ला कमल जायसवाल लल्लन अवस्थी हाजी इम्तियाज रईस जियाउर रहमान हरीश गुप्ता पदम मोहन मिश्रा धवल पांडे शबनम आदिल, रोशनी चौधरी, त्रिलोकी त्रिवेदी, सानू बुंदेला, रामाश्रय पाल, मनोज गुप्ता राजेश राजपूत टिल्लू ठाकुर नागेंद्र यादव आशुतोष शुक्ला शकील मंसूरी रईस अख्तर जावेद जमील उस्मानी आज भारी संख्या में कांग्रेस सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : कानपुर : जेवर साफ करने के बहाने महिला से 1.50 लाख की टप्पेबाजी
