काशीपुर: गांजे व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एसओजी ने चेकिंग के दौरान गांजे व तमंचे के साथ कार सवार दो युवकों को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

एसओजी की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर से बिना नंबर की कार सवार निवासी ग्राम अमेताभौन टांडा, मौलेखाल, जिला अल्मोड़ा निवासी प्रकाश चंद्र पोखरिया और ग्राम हिम्मतपुर निवासी कृपाल सिंह को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व एक कपड़े के थैले से 1.816 किलो गांजा बरामद हुआ। उनका एक साथी कार चालक खेत में कूदकर फरार हो गया। बताया कि वह पहाड़ से गांजा लाकर यहां बेचते थे। 

संबंधित समाचार